BIG Achievement: चंबा के 2 युवक चडीगढ़ में छाए,मैडल जीते
- मोटिवेशन
- April 2, 2023
- No Comment
- 705
Chamba News: चंबा के 2 युवकों ने चडीगढ़ में BIG Achievement को अपने नाम किया है। मिस्टर ट्राईसिटी इवेंट में पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा के वेटलिफ्टरों को पछाड़ हिमाचल को गौरवान्वित किया। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चंबा के युवा एक बार फिर हिमाचल का नाम रोशन करने में सफल हुए है।
चंबा के रविकांत भारद्वाज व हितेष खन्ना ने वल्ड फिटनेस फेडरेशन प्रतियोगिता में विभिन्न पदक हासिल किए। हितेष खन्ना ने गोल्ड हासिल किया। बीते दिनों वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित मिस्टर ट्राईसिटी बॉडी बिल्डिंग इवेंट में हिमाचल, पंजाब, चंडीगढ़ व हरियाणा के वेटलिफ्टर शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में जिला चंबा के दो युवाओं रविकांत भारद्वाज व हितेष खन्ना ने भाग लिया।
गौरतलब है कि शिमला में आयोजित हुई एनपीसी के इवैंट को हितेष खन्ना ने अपने नाम किया था तो वहीं चंडीगढ़ में आयोजित आयोजित इस प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। हितेष खन्ना ने इस प्रतियोगिता के मैन फिजिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया तो वहीं बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में 70 से 75 किलोग्राम के वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। क्लासिक फिजिक में हितेष खन्ना चौथे स्थान पर रहे।
रवि भारद्वाज की बात करे तो उसने 60 से 65 किलोग्राम के भार वर्ग में तीसरा स्थान हासिल किया। रवि भारद्वाज मुगला के रहने वाले है तो वहीं हितेष खन्ना भी चंबा के रहने वाले है। दोनों की विशेषता यह है कि यह दोनों अपने-अपने जीम चलाते हैं और युवाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं। पिछले कुछ वर्षों से जिला चंबा के यह युवा अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जिला चंबा का नाम विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर रोशन कर चुके हैं।