ऊना में नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंध बनाकर लुटा, मारपीट कर 7 लाख की लूट को अंजाम दिया
- राॅबरी
- March 26, 2023
- No Comment
- 493
UNA NEWS: हिमाचल
के ऊना में नकाबपोश बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति को लुटा। लुटपाट करने की घटना अंजाम देने वालों की तलाश में पुलिस जुटी। बदमाशों ने इस अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाया तो साथ ही उनके साथ मारपीट भी की। पुलिस के अनुसार बदशाम 1 लाख 9 हजार की नगदी सहित 6 लाख के गहने व मोबाइल लेकर फरार हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जायजा लेने के बाद अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरूकर दी है।
जानकारी के अनुसार ऊना जिला के चिंतपूणी से कुछ दूरी पर जौडबड बाजार में रिटायर मास्टर तीर्थ राम का मकान मौजूद है जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ रहते है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब 2 बजे खिड़की की ग्रिल तोड़कर 4 नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और भीतर सो रहें दंपती के साथ मारपीट करी और बंधक बना लिया।
चोरों ने लाखों की नगदी व गहनों पर हाथ साफ किया
चेारों ने घर में घुस कर 1 लाख 9 हजार रुपए की नगदी सहित 6 लाख के गहनों पर हाथ साफ किया। नकाबपोश जाते समय दंपती के मोबाइल भी अपने साथ ले गए। मामले की पुष्टि देहरा के एसडीपीओ विशाल वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार नकाबपोश अपने साथ कुल मिलाकर 7 लाख की लूट को अंजाम दिया।
जल्द सलाखों के पीछे होंगे अपराधी
पुलिस ने दावा किया है कि इस अपराधिक घटना को अंजाम देे वाले अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस ने बताया कि नाकबोशों ने घर से कुछ दूरी पर बुजुर्ग दंपत्ति के मोबाइल फैंक गए जिन्हें बरामद कर लिया है। पुलिस नकाबपोशों की तलाश में जुट गई है तो साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है।
ऊना के बदमाशों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति से लूटपाट की, मारपीट की और बाथरूम में बंद कर दिया. पढ़ें इस जघन्य अपराध और चल रही जांच की चौंकाने वाली डिटेल्स। अपने आस-पड़ोस में छिपे खतरों से अवगत रहें और जागरूक रहें |