चाइल्डलाइन चंबा ने बाल यौन-शोषण व बाल-संरक्षण के मुद्दों पर जागरूक किया

चाइल्डलाइन चंबा ने बाल यौन-शोषण व बाल-संरक्षण के मुद्दों पर जागरूक किया

चाइल्डलाइन चंबा ने बाल यौन-शोषण व बाल-संरक्षण के मुद्दों पर जागरूकता

 एजुकेशन सोसाइटी चाइल्डलाइन चंबा ने कुम्हारका पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र मनोग में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान चाइल्डलाइन टीम सदस्य पंकज कुमार व विक्की द्वारा उपस्थित स्टाफ, बच्चों एवं महिलाओं को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की विस्तृत जानकारी दी।

टीम द्वारा मुफ्त फोन सेवा 1098 के माध्यम से अनाथ अर्ध-अनाथ, स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रसित, बाल-मजदूरी से ग्रसित, छेड़छाड़ से पीड़ित व अन्य किसी भी कारण से शोषित बच्चों हेतु चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

उपस्थित लोगों को पोक्सो अधिनियम के संबंध में भी जागरूक किया गया! लोगों को बताया गया कि यदि किसी के द्वारा नाबालिक बच्चों को बहलाया-फुसलाया जाता है तो इसे किसी भी रूप में नजर अंदाज ना किया जाए। इसके साथ-साथ नशे की बुराई व सोशल-मीडिया के लाभदायक व हानिकारक प्रभाव, बच्चों व गर्भवती महिलाओं हेतु उचित पोषण की आवश्यकता के बारे में भी गम्भीरता से चर्चा की गई।  कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रजनी देवी सहायिका ममता देवी सहित 8 बच्चे व 9 महिलाऐं मौजूद रहीं।

Read More: नशीले पदार्थों के तस्करों की संपत्ति जब्त की जाएगी: मुख्यमंत्री

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *