चंबा में स्कूल बैग पर CM की फोटो पर BJP का बवाल,पूर्व MLA ने विरोध किया
- कंट्रोवर्सीपॉलिटिक्ससोशल वेलफेयर
- March 25, 2023
- No Comment
- 2866
BJP का बवाल in Chamba। चंबा में bjp ने स्कूल बैग पर CM की फोटो लगाने बवाल खड़ा कर दिया है। पूर्व भाजपा विधायक की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चंबा जिला मुख्यालय में मौजूद BRCC कार्यालय पहुंच कर इस बात पर रोष जताया और इन स्कूल बैग पर लगे मुख्यमंत्री फोटो वाले स्टीकरों को हटाने की मांग की। भाजपा विधायक ने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में प्रधानमंत्री फोटो युक्त स्कूल बैग पर मुख्यमंत्री की फोटो को प्रधानमंत्री की फोटो पर लगाया गया है।
चंबा सदर के पूर्व भाजपा विधायक पवन नैयर ने बीआरसीसी कार्यालय चंबा पहुंच कर इस स्कूली बैग पर लगे मुख्यमंत्री के फोटो पर विरोध दर्ज करवाया। विरोध इस बात का नहीं था कि मुख्यमंत्री की फोटो क्यों लगाई गई विरोध इस बात का था कि बैग में लगे प्रधानमंत्री की फोटो के ऊपर मुख्यमंत्री की फोटो लगाई गई। BJP का बवाल पर पूर्व चंबा विधायक ने इस पूरे मामले की जिला प्रशासन से जांच की मांग की है। पूर्व भाजपा विधायक चंबा ने कहा कि जिस किसी ने इस कार्य को अंजाम देते हुए प्रधानमंत्री की फोटो पर मुख्यमंत्री की फोटो लगाने के आदेश दिए है उसके खिलाफ तुरंत प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाए।BJP का बवाल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बीआरसीसी कार्यालय समाने दी कोठी में पहुंच कर विधायक ने तुरंत इस स्कूली बैगों की खेप को भेजने पर रोक लगाने की मांग की।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की बैग पर छपी फोटो के ऊपर मुख्यमंत्री की फोटो वाले स्टीकर को क्यों लगाया जा रहा है और यह आदेश किसने जारी किए है इस बात की जिला प्रशासन जांच करे। पूर्व विधायक ने कहा कि बेहद अफसोस की बात है कि केंद्र सरकार के फंड से हिमाचल के बच्चों को मुफ्त में स्कूली बैग मुहैया करवाए गए लेकिन कांग्रेस ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री की छपी फोटो पर मुख्यमंत्री के स्टीकर लगवा दिए। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को लोहा मनवाया है लेकिन अफसोस की बात है कि चंबा में सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए देश के यस्सवी प्रधानमंत्री की फोटो को छिपाने का प्रयास किया गया। ऐसे में प्रशासन का यह जिम्मा बनता है कि वह इस पूरे मामले की जांच करें और जिस किसी के आदेशों पर यह कार्य किया गया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएा।
Read More: चाइल्डलाइन चंबा ने बाल यौन-शोषण व बाल-संरक्षण के मुद्दों पर जागरूक किया