हिमाचल के चंबा में कोविड एडवाइजरी जारी, मास्क पहने-DC बाेले


Chamba goverenment Covid advisory issued in Himachal Chamba wearing mask । हिमाचल के जिला चंबा प्रशासन ने कोविड एडवाइजरी जारी की गई। जिला चंबा प्रशासन ने जारी एडवाइजरी के तहत मास्क पहने की जरूरत पर बल दिया है।
प्रशासन द्वारा जारी इस एडवाइजरी के अनुसार लोगों को खुद को कोविड


intervento all'apparato gastrointestinale

Intervento Gastroenterologico

Testo aggiuntivo sull’intervento gastrointestinale.

mymedic.es से

सुरक्षित रखने के लिए सतर्कता बरते।

Covid advisory issued in Himachal Chamba wearing mask

 

हिमाचल के बीते चंद दिनों में जिस तरह से कोविड(Covid advisory issued in Himachal Chamba wearing mask) के नये मामले सामने आए हैं उन्हें ध्यान में रखते हुए कोविड फैलने की आशंका के मद्देनजर एहतियात बरतने की आवश्यकता महसूस की गई है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए ही हिमाचल स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों को कोरोना से संबंधित एडवाइजरी जारी करने को कहा है। इसी के चलते चंबा जिला प्रशासन ने चंबा जिला के लोगों को कोविड को लेकर सर्तकर्ता के साथ जागरूकता दिखाने को कहा है।

उपायुक्त चंबा डी.सी.राणा ने लोगों को भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहन कर निकलने की सलाह दी है साथ ही उचित दूरी बनाने के साथ हाथों को अच्छे तरीके से धोने और सेनेटाइजर का प्रयोग करने को कहा है। ऐसा इसलिए ताकि जिला चंबा में कोविड के नये मामले सामने न आ सके। उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों में बढ़ते संक्रमण मामलों से एहतियातन नियमों का पालन सुनिश्चित बनाने की बात कही गई है। उन्होंने सभी जिला वासियों से विशेष एहतियात रखने का आग्रह किया है। उपायुक्त ने कहा है कि कोविड-19 के साथ-साथ इनफ्लुएंजा वायरस की निगरानी आवश्यक है, ताकि कोविड-19 के नए वेरिएंट और इन्फ्लूएंजा के एच1एन1, एच3एन2 के बढ़ते प्रसार को रोका जा सके।

भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहने लोग(Covid advisory issued in Himachal Chamba wearing mask)

उपायुक्त द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों, सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों और कोमोरबिडिटी वाले लोगों को विशेष एहतियात रखने को कहा गया है । इसके साथ सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने और हाथ की canaltaronja.cat स्वच्छता रखने की सलाह भी दी गई है। लोगों से कोरोना टीकाकरण की बूस्टर डोज लगाने के साथ इनफ्लुएंजा ( कॉमन कोल्ड ) के लक्षण होने पर चिकित्सीय परामर्श के साथ कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़े

चंबा के खैरी में NDRF का सर्च ऑपरेशन, नदी में डूबे लड़के की तलाश जारी

चंबा के खैरी में NDRF का सर्च ऑपरेशन, नदी…

Chamba News: चंबा के खैरी में NDRF का सर्च ऑपरेशन चला हुआ है। इसकी वजह यह है कि यहां रावी नदी…
चंबा में ट्राला नाले में गिरा, चालक की मौत परिचालक घायल हुआ

चंबा में ट्राला नाले में गिरा, चालक की मौत…

Chamba news: हिमाचल के चंबा में ट्राला नाले में गिरा जिस कारण चालक की मौत हो गई तो परिचालक घायल हुआ।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *