चंबा में पंजाब का युवक 20.74 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा,NDPS ACT का मामला दज

चंबा में पंजाब का युवक 20.74 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा,NDPS ACT का मामला दज

Chamba News(chitta): चंबा में पंजाब का युवक 20.74 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी की कार को भी अपने कब्जे में लिया है। आरोपी से मामले की पूछताछ जारी है। जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी में आरोपी के खिलाफ NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस के SIU सैल को यह सफलता पठानकोट-चंबा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नाके के दौरान मिली। DSP चंबा अजय कपूर ने मामले की पुष्टि की।

जानकारी के अनुसार चंबा पुलिस के एसयूआई सेल ने पठानकोट-चंबा NH 154A पर माघी नामक स्थान पर नाका लगाया हुआ था। पुलिस दल वहां से गुजरने वाले वाहनों की नियमित जांच प्रक्रिया को अंजाम दे रहा था। पठानकोट की तरफ से एक VERNA CAR नंबर- HP07D-5004 आई। पुलिस ने जांच के लिए कार को रोका और कार सवार चालक से पूछताछ की तो वह घबरा गया। उसकी हडबड़ाहट को भांपते हुए पुलिस ने शंका के चलते गाड़ी की तलाशी ली। पुलिस तलाशी में कार के भीतर से 20.74 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ करने पर चिट्टा(chitta) तस्कर की पहचान 23 वर्षीय अखविंद्र सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी गांव नोशेरा नालबंदा हाऊस नंबर-30 तहसील व जिला पठानकोट पंजाब के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ndps एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जिला पुलिस प्रवक्ता एवं डीएसपी चंबा अजय कपूर ने बताया कि पुलिस आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले को लेकर कार को भी अपने कब्जे में लिया है और आरोपी को अदालत के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा।

Read More: चंबा में ट्राला नाले में गिरा, चालक की मौत परिचालक घायल हुआ

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *