भरमौर की गैहरा पंचायत के लोगों को सड़क सुविधा मिलने का इंतजार

भरमौर की गैहरा पंचायत के लोगों को सड़क सुविधा मिलने का इंतजार

chamba News:  हिमाचल का कबाईली क्षेत्र भरमौर की गैर जनजातीय पंचायत गैहरा का गांव जौआ सड़क सुविधा से वंचित है, जिसे सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पर कार्य तो हो रहा है लेकिन यह सड़क बेहद धीमी रफ्तार से चला हुआ है। 
लोक निर्माण मंडल भरमौर की माने तो यह सड़क निर्माण कार्य जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा करने की समयावधि जनू 2023 तक है। ऐसे में ग्रामीणों को सड़क सुविधा पाने के लिए इंतजार होना पड़ेगा। सड़क सुविधा से वंचित होने का दर्द उस वक्त दोगुणा हो गया जब भारी बारिश के बीच जौआ गांव के एक बुजुर्ग व्यक्ति की तबीयत इस कदर खराब हो गई कि उसे अस्पताल तक ले जाने के लिए मीलों पीठ पर उठाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाना पड़ा।

जब मरीज को पीठ पर उठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ा

ग्राम पंचायत गैहरा के गांव जौआ में रोड की स्थिति ठीक न होने के कारण शनिवार को सुबह एक मरीज को पीठ पर उठाकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ा। मरीज को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। यही नहीं मरीजों को रोड तक पहुंचाने के लिए सड़क में कलवर्ट ना होने के कारण पानी को क्रॉस करने के लिए खुद रूप पत्थर डालकर रास्ता बनाना पड़ा।

बारिश ने सड़क की हालत और बिगाड़ी

 बीते 3 दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से निर्माणाधीन जौआ-गैहरा सड़क मार्ग की हालत इस कदर खस्ता हो चुकी है कि कोई भी इस मार्ग पर वाहन लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। हालांकि अधिकारी रूप से यह निर्माणाधीन सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए पास नहीं है, लेकिन लोगों का कहना है कि अगर इस सड़क की विभाग थोड़ी सी भी सुध ले तो वाहन आवाजाही कर सकते है।

लोग मानसिक परेशानी झेलने को मजबूर

इस स्थिति के चलते शनिवार को बीमार बुजुर्ग व्यक्ति के साथ-साथ उसके परिवारजनों को भारी मानसिक परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों का कहना है कि सड़क पर बारिश का पानी न बहे इसकी व्यवस्था हो जाए ताे काफी हद तक लोगों की परेशानी कम हो सकती है। लोगों ने लोक निर्माण विभाग से यह भी आग्रह किया है कि वह इस सड़क निर्माण कार्य को तेजी गति से पूरा करने के निर्देश जारी करे ताकि स्थानीय लोगों का सड़क सुविधा पाने का इंतजार समाप्त हो सके।
लोक निर्माण मंडल भरमौर के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन का कहना है कि इस सड़क का निर्माण कार्य चला हुआ है और इस वर्ष के जून माह तक इसे पूरा करने का समय निर्धारित है। जहां तक वाहनों के गुजरने की बात है तो यह सड़क अभी तक इसके लिए स्वीकृत नहीं है।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *