हिमाचल के जिला चंबा में महिला का शव बरामद, पुलिस जांच प्रक्रिया में जुटी

हिमाचल के जिला चंबा में महिला का शव बरामद, पुलिस जांच प्रक्रिया में जुटी

Churah News: हिमाचल के जिला चंबा में महिला का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। इस घटना के सामने आने से जिला के चुराह उपमंडल में सनसनी फैल गई है। यह शव चंबा-तीसा राज्य मार्ग से करीब 50 मीटर नीचे बरामद हुआ। तीसा पुलिस थाना को जैसे ही इस संदर्भ में दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा


Medici Generici servizio di assistenza medica a domicilio Roma

Medici Generici servizio di assistenza medica a domicilio Roma

Il nostro team fornisce un servizio di assistenza sanitaria domiciliare, garantendo professionalità e comfort per i pazienti a Roma.

लिया।

शव की हालत को देखते हुए पुलिस ने जांच को नूरपूर से RFSL की टीम बुलाई। इस दल के पहुंचने के बाद ही पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की। जिला चंबा के sp अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले से जुड़े प्रत्येक पहलू को ध्यान में रखते हुए पुलिस कार्रवाई करने में जुटी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को दूरभाष के माध्यम से यह सूचना मिली कि एक महिला का शव रखालू माता मंदिर से आगे सेरूण नाला के पास सड़क से करीब 50 मीटर नीचे पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस के अनुसार मृतक महिला की पहचान तो नहीं हो पाई है लेकिन शव को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि एक-आध दिन का मामला है मृतक की आयु 30 के करीब है।
मौके पर मौजूद लोगों की माने तो यह मामला किसी हादसे या आत्महत्या से जुड़ा नजर नहीं आता है।शायद यही वजह है कि पुलिस भी इस मामले की जांच में किसी प्रकार की कोताही या कमी छोड़ना नहीं चाहती है। पुलिस की मानें तो शव की पहचान के लिए जिला के सभी पुलिस थानों व पुलिस चौकियों में गुमशुदा महिला के मामलों की जांच करने के निर्देश जारी हुए है। 
समाचार लिखे जाने तक भारी बारिश के बीच स्थानीय पुलिस सेरूण नाले के पास नूरपूर से आने वाली rfsl के पहुंचने का इंतजार कर रही थी। टीम के पहुंचने के बाद ही पुलिस शव को मौके से उठाकर अपने कब्जे में लेगी और शव को रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

यह भी पढ़े

कोविड ब्लास्ट: हिमाचल में 318 नये मामले दर्ज, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा

कोविड ब्लास्ट: हिमाचल में 318 नये मामले दर्ज, पॉजिटिविटी…

Shimla News: हिमाचल में फिर से कोरोना ब्लास्ट(corona blast) हुआ है जिसके चलते समूचे राज्य में बीते 24 घंटों में कोविड…
BIG Achievement: चंबा के 2 युवक चडीगढ़ में छाए,मैडल जीते

BIG Achievement: चंबा के 2 युवक चडीगढ़ में छाए,मैडल…

Chamba News: चंबा के 2 युवकों ने चडीगढ़ में BIG Achievement को अपने नाम किया है। मिस्टर ट्राईसिटी इवेंट में पंजाब,…
चंबा के खैरी में NDRF का सर्च ऑपरेशन, नदी में डूबे लड़के की तलाश जारी

चंबा के खैरी में NDRF का सर्च ऑपरेशन, नदी…

Chamba News: चंबा के खैरी में NDRF का सर्च ऑपरेशन चला हुआ है। इसकी वजह यह है कि यहां रावी नदी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *