कोविड ब्लास्ट: हिमाचल में 318 नये मामले दर्ज, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा
- अन्य
- April 4, 2023
- No Comment
- 757
Shimla News: हिमाचल में फिर से कोरोना ब्लास्ट(corona blast) हुआ है जिसके चलते समूचे राज्य में बीते 24 घंटों में कोविड में 318 नये मामले सामने आए है। नए पॉजिटिव केस मिलने से हिमाचल के फिर कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। चिंता की बात है कि 1 अप्रैल को 354 नये मामले सामने आए थे तो उसके दो दिन बाद ही हिमाचल के 300 से अधिक कोरोना के नये मामले पाए गए। यही वजह है कि हिमाचल स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ हिमाचलियों में भी कोविड को लेकर चिंता की स्थिति बननी शुरू हो गई है।
हिमाचल के एक्टिव कोरोना के मामलों का आंकड़ा बढ़ कर 1379 हो गया है। जिला स्तर पर बात करे तो छोटी काशी के नाम से प्रख्यात मंडी जिला में सबसे अधिक 75 नये केस दर्ज हुए तो हिमाचल के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में 53, cm गृह जिला में 51, हिमाचल राजधानी शिमला में 24, सोलन व सिरमौर में 23-23, किन्नौर में 6, कुल्लू में 11, बिलासपुर में 30, चंबा में 19 व लाहौल-स्पीति में कोविड के 3 नए मामले दर्ज हुए है।
157 रोगी ठीक हुए
इस स्थिति के बीच राहत का समाचार यह है कि हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना सक्रित 157 रोगी ठीक हुए हैं। बीते 21 दिनों पर नजर दौड़ाएं तो 1200 से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिस वजह से हिमाचल में कोरोना मामलों में उछाल दर्ज हुआ था। यही वजह है कि अब हिमाचल में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 6.40 प्रतिशत हो गया है। इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लोगों से कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील लोगों से किए हुए है लेकिन अभी भी सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों कोरोना की मौजूदगी को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं।