इस दिन से हिमाचल की महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन मिलेगी, मंडी में बोले मंत्री
- अन्यएक्सीडेंटएजुकेशनसोशल वेलफेयर
- March 31, 2023
- No Comment
- 624
Mandi News: हिमाचल(Himachal) की महिलाओं के लिए एक दिन के बाद यानी 1 अप्रैल से 1500 रुपए मासिक पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। अगले माह से प्रदेश की 2 लाख 31 हजार महिलाओं को 1500 रुपए की पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। हिमाचल सरकार इस पर 416 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस पेंशन योजना के शुरू होने के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव में हिमाचली(Himachal) महिलाओं के साथ किए वादे को पूरा करने करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाएगी।
हिमाचल(Himachal) के जिला मंडी के सुंदरनगर में आयोजित 5 दिवसीय राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के दौरान यह बात उद्योग, संसदीय मामले व आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल के 1 लाख 37 हजार सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने ops दे दी है। अब अपने इस चुनावी वादे को भी कांग्रेस पूरा करने जा रहा है।
सुकेत देवता मेले के 100 वर्ष पूरा होने पर बधाई दी
मंत्री ने कहा कि हिमाचल(Himachal) के मेले यहां की प्राचीन लोक संस्कृति व राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए है। सुकेत देवता मेला के 100 वर्ष पूरे हुए है जिसके लिए क्षेत्र व जिला के साथ समूचे हिमाचल की जनता बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि हिमाचल अपनी प्राचीन लोक संस्कृति को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और इसके लिए वहां के लोग बधाई के पात्र है जिन्होंने इस धरोहर को सहेज रखा है।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया
इस मेले के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विधायक राकेश जंबाल और पूर्व संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर सहित अन्य स्थानीय गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Read More:- Chamba Police